टिहरी में नहीं खुली शराब की दुकानें… शराब लेने आए लोग खाली हाथ लौटे

May 4, 2020 | samvaad365

टिहरी: टिहरी जिले में लॉक डाउन के बाद राज्य सरकार द्वारा आज से अंग्रेजी शराब की दुकानों को खोला जाना था लेकिन शराब की दुकान नहीं खोली गई। टिहरी जिले के केंद्र बिंदु चंबा में ऋषिकेश रोड स्थित शराब की दुकान में ताले लटके मिले। शराब के शौकीन लोग सुबह से ही शराब की दुकान खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन शराब की दुकानें नहीं खुली लोगों को निराश ही वापस लौटना पड़ा।

वहीं इस मामले में जब शराब व्यवसायियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग के द्वारा शराब व्यवसाई से सही सामंजस्य नहीं बनाया गया है। आबकारी विभाग व सरकार शराब व्यवसायियों की उपेक्षा कर रही है जब वह सरकार को पूरा राजस्व दे रहे हैं तो सरकार उनकी कोई सुध नहीं लेती है। उनको भी लॉकडाउन में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

https://www.youtube.com/watch?v=U5_3RlTi-jk

यह खबर भी पढ़ें-हरदोई: कक्षा 5 पास मोहम्मद रईस ने बनाई सेनेटाइजेशन मशीन… पुलिसकर्मियों को की समर्पित

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: लॉकडाउन-3 में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां… शराब की दुकान पर उमड़ी भीड़

टिहरी/बलवंत रावत

49321

You may also like