हरदोई: विश्व रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी हरदोई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

June 14, 2020 | samvaad365

हरदोई: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा हरदोई के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन शाहबाद कस्बे के रॉयल मैरिज हॉल में किया गया। जिसमें लगभग 40 लोगों ने अपना ब्लड दान करके जनहित में सहयोग किया। आज का दिन पूरे विश्व में रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है  जिसके चलते रेड क्रॉस सोसाइटी हरदोई की शाहाबाद कार्यकारिणी के द्वारा रॉयल मैरिज हॉल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 6 साल की बच्ची नंदनी अरोड़ा के द्वारा रिबिन कटवा कर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर लगभग 40 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी हरदोई के जिला सचिव आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आज पूरे देश में रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है जिसके चलते शाहबाद कार्यकारिणी के द्वारा रॉयल मैरिज हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस मौके पर विशाल गुप्ता अरमान खान, संजीव बागा, पियूष गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, आलोकिता श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, अब्दुल बारी आदि लोग मौजूद रहे।

यह खबर भी पढ़ें-मिर्जापुर: नदी में छात्र का शव मिलने से मचा हड़कंप… एमबीबीएस का छात्र था मृतक

संवाद365/लवी खान

50803

You may also like