हरदोई: कोरोना को खत्म करने के लिए हवन का आयोजन… हवन में किया गया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

May 20, 2020 | samvaad365

हरदोई: वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए इस इस बीमारी के खात्में के लिए हरदोई के हरपालपुर में हवन किया गया। यहां हवन समापन के बाद कन्या भोज भी कराया गया। दरअसल, पूरे देश में फैली कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए विकासखंड हरपालपुर के कठेठा गांव के ग्राम वासियों ने हवन का आयोजन किया। हवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शक्ति की उपासना की गई। यहां मां दुर्गा की आराधना करते हुए यज्ञ किया गया। कठेठा गांव निवासी बैरिस्टर सिंह ने अपने गांव में गांव के ही कुछ लोगों के साथ मां दुर्गा की आराधना करते हुए यज्ञ प्रारंभ किया। यहां वैश्विक महामारी कोरोना के समापन के लिए पूर्णाहुति दी गयी।

https://www.youtube.com/watch?v=sVdGuzqrui8

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेश में तेजी से बड़ रहे हैं कोरोना मामले… 115 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या

संवाद365/लवी खान

49932

You may also like