J&K: श्रीनगर में ध्वजारोहण, NSA डोभाल रहे मौजूद

August 15, 2019 | samvaad365

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर तरफ देशभक्ति देखने को मिल रही है। देश के कोन-कोने में झंडारोहण किया जा रहा है। आज के दिन भारत के हर नागिरक में देशप्रेम का भाव नजर आ रहा है। वहीं धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी तिरंगा फहराया गया। देश का 73वां स्वतंत्रता दिवस, जब जम्मू-कश्मीर में तिरंगा फहराया गया तो यहां का माहौल देखते ही बन रहा है। हर नागरिक खुद पर गर्व कर रहा है। वहीं जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में यहां के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सत्यपाल मलिक ने तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने परेड में हिस्सा भी लिया। राज्यपाल के संबोधन के दौरान कश्मीर में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान यहां कई रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-रायबरेली में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह खबर भी पढे़ं-सुर कोकिला मीना राणा और प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला की बेटी सुरभि कुमोला का पहला गाना हुआ रिलीज

संवाद365/काजल

40339

You may also like