कौशांबी: कोरोना काल में चंगाई सभा का आयोजन, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

August 27, 2020 | samvaad365

कौशांबी: यूपी के कौशांबी में सैनी कोतवाली अंतर्गत अझुवा कस्बे में कोरोना काल में चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा था। जिसकी वजह से कोरोना काल में भीड़ लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। कस्बे के वार्ड नंबर एक में सैकड़ों की संख्या में लोग एक घर में एकत्रित होकर सभा कर रहे थे, जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस के पहुचंते ही भगदड़ मच गई। कुछ लोग घर की चहारदीवारी फांदकर भाग निकले, लेकिन महिलाएं, बच्चे व वृद्ध नहीं भाग सके। पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो तकरीबन 15 महिला व पुरूष मिल गए। पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ की। इसके बाद सभी को हिरासत में लेकर सैनी कोतवाली आई। यहां पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ कोरोना काल में भीड़ लगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अझुवा कस्बे में एक घर में सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर सभा कर रहे हैं। कोरोना काल में ऐसे कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें-बेरीनाग: बौगाड़ गांव की संस्कृति है प्रसिद्ध, आज भी पुरानी परम्पराओं से मनाये जाते हैं त्यौहार

संवाद365/नितिन अग्रहरि

53588

You may also like