हरिद्वार: मेयर अनीता शर्मा ने की गणेश आरती, भगवान से की कोरोना महामारी से निजात दिलाने की कामना

August 27, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल में हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने भगवान गणेश की आरती की और भगवान श्री गणेश जी से कामना की कि क्षेत्र से जल्द ही कोरोना महामारी और डेंगू से लोगों को निजात मिले। उन्होंने कहा कि नगर निगम लगातार क्षेत्र में साफ सफाई के ऊपर पूरा ध्यान दे रहा है। आज हम पूरे देश में हरिद्वार को उचित स्थान देने में कामयाब हुए हैं क्योंकि हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं और इस समय महामारी के चलते हरिद्वार की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

वहीं धार्मिक अनुष्ठान भी किए जा रहे हैं लेकिन कठिन समय में कोरोना का पालन अनिवार्य किया गया है,यह क्षेत्र भगवान भोलेनाथ की ससुराल है और उनके परिवार का विशेष स्थान यहां माना जाता है गणेश जी की पूजा कई जगह लगातार कई वर्षो से की जाती है ,वही कार्यक्रम का आयोजन के शिवा कश्यप ने बताया कि हम पिछले वर्ष की भांति इस बार भगवान गणेश का कार्यक्रम नहीं कर पा रहे हैं इसके चलते कई झांकिया छेत्र  में निकाला करते थे ,जिसमें क्षेत्र के लोग भारी संख्या में श्रद्धालु जुटा करते  थे लेकिन इस बार करोना के चलते भगवान श्रीगणेश के पूजन पाठ में भी विघ्न आ  गया है अब देखते हैं कि विघ्न हरता ही इस संकट से सबको  पार दिलाएंगे

यह खबर भी पढ़ें-कौशांबी: कोरोना काल में चंगाई सभा का आयोजन, 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

संवाद365/नरेश तोमर 

53592

You may also like