महाराष्ट्र में बड़ा नक्सली हमला 15 कमांडर शहीद 

May 1, 2019 | samvaad365

एक बार फिर से नक्सलियों ने दस्तक दी है. इस बार नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में 15 कमांडो शहीद हो गए हैं. पिछले 2 सालों में बताया जा रहा है कि ये हमला महाराष्ट्र में सबसे बड़ा नक्सली हमला है. नक्सलियों ने सी60 कमांडो की टीम पर घात लगाकर हमला किया है. सी60 पर ठीक एक साल बाद इस तरह का हमला किया गया है. इससे पहले पिछले साल अप्रैल में गढ़चिरौली में एक बड़े एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने 40 माओवादियों को मार गिराया था. देश में इस वक्त चुनावी महौल है और चुनावी माहौल के बीच ये हमला बेहद ही संवेदनशील भी है. खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी है।

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में स्पिक मैके संस्था द्वारा शास्त्रीय कार्यक्रमों की प्रस्तुति

यह खबर भी पढ़ें-चमोली जिले की ममता राणा मॉडलिंग के क्षेत्र में कमा रही नाम

संवाद 365/ काजल 

37298

You may also like