“59 जिलों में 14 दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं…” जानिए और क्या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने

April 21, 2020 | samvaad365

देश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने सोमवार को नए तथ्य और आंकड़े सांझा किए। हेल्थ मिनिस्ट्री ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना के कुल 17,262 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हालांकि इस बीच देश के लिए अच्छी खबर यह है कि देशभर में कई जिले अब कोरोना मुक्त हो गए हैं। इसके साथ ही मंत्रालय की ओर से यह भी कहा गया कि अब तक सामने आए 80 प्रतिशत मामलों में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए थे, जो चिंताजनक है।

इसके साथ ही इस दौरान कुछ बिंदुओं की ओर ध्यान केंद्रित किया गया।

कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया

देश में पुडुचेरी के माहे, कर्नाटक के कडागू और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में पिछले 28 दिनों से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है।

ऐसे जिलों की संख्या बढ़कार 59 हो गई है जिनमें 14 दिनों से एक भी केस सामने नहीं आया।

गोवा पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो चुका है।

 

कई राज्यों में डबलिंग रेट में सुधार

19 अप्रैल के बाद से देशभर के 18 राज्यों में कोरोना वायरस के डबलिंग रेट बढ़े हैं।

पहले 3.2 दिनों में कोरोना के मरीज दोगुने हो रहे थे, अब यह 7.5 दिनों मे हो रहा है। ।

आंध्र प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में डबलिंग रेट में सुधार।

बीमारी की अब तक कोई दवा नहीं बनी है। एक ही वैक्सीन है-सोशल डिस्टेंसिंग।

 

कोरोना के 80 फीसदी मामलों में कोई लक्षण नहीं 

कोरोना वायरस के 80 प्रतिशत मामलों में या तो मामूली लक्षण या फिर कोई लक्षण नहीं।

हमें यह ध्यान रखना है कि ये पीजीआई टेस्टिंग किट अमेरिकी लैब से मान्य हो। पश्चिम बंगाल में कुछ टेस्ट किट का ठीक से काम न करने की शिकायत के मद्देनजर।

हमें यह ध्यान रखना होगा कि इन टेस्ट किट की एक्यूरेसी के लिए इन्हें 20 डिग्री से कम तापमान में रखना होगा।

यह नई बीमारी है और इसे समझने की जरूरत है, क्योंकि कुछ टेस्ट की भी अपनी सीमाएं हैं।

 

लॉकडाउन सख्त हो सकता है, लेकिन ढील नहीं-गृह मंत्रालय

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर राज्यों के सहयोग से उचित कार्रवाई।

पत्र के माध्यम से सभी राज्यों को लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश।

गृह मंत्रालय ने कहा कि लॉकडाउन को सख्त कर सकते हैं लेकिन ढील नहीं दे सकते।

कोलकाता, हावड़ा, कालिमपोंग में हालात ज्यादा खराब हैं।

कुछ राज्यों द्वारा ऐसी गतिविधियों की भी इजाजत दी गई थी, जिनकी गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों में अनुमति नहीं है।

गृह मंत्रालय ने केरल सरकार को पत्र लिखकर दिशानिर्देशों में किए गए बदलावों पर चिंता जाहिर की है।

केरल राज्य में उन गतिविधियों की भी अनुमति दे दी गई थी, जो मंत्रालय के निर्देशों का उल्लंघन करती हैं।

कुछ जिलों में कोविड19 की स्थिति गंभीर होती जा रही है। 4 राज्यों में केंद्र सरकार की टीम पहुंच गई है। इनमें आपदा प्रबंधन समेत कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दिशानिर्देशों को तैयार किया गया है।

पिछले साल के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा बुआई

पिछले साल की तुलना में इस बार 36 फीसदी ज्यादा बुआई हुई है। इस साल खासतौर से धान की बुआई ज्यादा हुई है- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

यह खबर भी पढ़ें-तो क्या हार्ट सर्जरी के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हालत गंभीर है…?

यह खबर भी पढ़ें-टिहरी: लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर टीएचडीसी के 7 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

संवाद365/पुष्पा पुण्डीर 

48835

You may also like