सात सूत्रीय मांगों को लेकर थत्यूड़ महाविद्याल के छात्र क्रमिक अनशन पर

July 27, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: अपनी सात सूत्रीय मांगो को लेकर राजकिय महाविद्यालय थत्युड मे छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड के नेतृत्व मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व छात्र संघ महाविद्यालय प्रांगण में कर्मिक अनशन में बैठे हुए है. इनकी मांग है कि राजकीय महाविद्यालय थत्युड को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनाया जाय. स्नातक स्तर पर स्वीकृत व संचालित विषयो मे स्नातकोत्तर स्तर पर स्वीकृती दी जाए. महाविद्यालय मे सभी पद सृजित हों. एनसीसी विषय स्वीकृती, पर्यावरण एवं वनस्पति विज्ञान के तहत ग्रीन हाउस का निर्माण, साटागाड से भवान सडक मार्ग को महाविद्यालय के पास से भवान ले जाने और इस सडक के डामरी करण की मांग महाविद्यालय में बहुउद्देशीय भवन का आधुनिक तौर से निर्माण करवाना ये सब इन लोगों की मांगे हैं.

छात्र संघ अध्यक्ष विपुल रांगड ने कहा की उनकी यह सात मांगे महाविद्यालय व छात्रो के हित को लेकर है जिसको लेकर वह क्रमिक अनशन पर हैं. और जब तक उनकी मांगो पर विचार नहीं होता तब तक आंदोलन चलता रहेगा पहले दिन क्रमिक अनशन पर विपुल रांगड व छात्र नेता अंकित पंवार बेठे. इस अवसर पर प्रमोद बेलवाल, सुरेश झिल्डीयाल, अजित राणा, ममता बेलवाल, प्रदीप सौरव, विनोद, रमिता रावत, अम्बिका, अनिल पंवार, नितु आदि छात्र उपस्थित थे.

(संवाद 365/ सुनील सजवाण )

यह खबर भी पढ़ें-नाराज पत्रकारों ने सूचना निदेशालय में जड़ा ताला 

39734

You may also like