बहुत बड़ी और अच्छी खबर: भारत में बनीं 2 वैक्सीनों को DCGI ने दी मंजूरी, SerumInstIndia और BharatBiotech की वैक्सीन को मिली मंजूरी

January 3, 2021 | samvaad365

भारत में कोरोना की वैक्सीन को लगने की मंजूरी मिल चुकी है. SerumInstIndia और BharatBiotech की वैक्सीन्स DCGI की मंजूरी के बाद अब लगनी शुरू हो जाएंगी. ये दोनों वेक्सीन Covidhield औऱ Covaxine

वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद पीएम मोदी ने भारत के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा की भारत में बनी वैक्सीन को मंजूरी मिलना गर्व का विषय है. उनहोंने ट्वीट करते हुए लिखा की एक उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए एक निर्णायक मोड़! के टीके को मंजूरी देते डीसीजीआई @SerumInstIndia तथा @BharatBiotech एक स्वस्थ और COVID मुक्त राष्ट्र के रास्ते को तेज करता है. भारत को बधाई. हमारे मेहनती वैज्ञानिकों और नवप्रवर्तनकर्ताओं को बधाई.

उनहोंने आगे लिखा की यह हर भारतीय को गर्व होगा कि जिन दो टीकों को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी गई है वे भारत में बने हैं! यह हमारे वैज्ञानिक समुदाय की उत्सुकता को दर्शाता है कि एक आत्मानिभर भारत के सपने को पूरा करने के लिए, जिसके मूल में देखभाल और करुणा है. उनहोंने लिखा की हम डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, स्वच्छता कार्यकर्ताओं और सभी कोरोना योद्धाओं को किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए अपना आभार जताते हैं, वह भी विपरीत परिस्थितियों में। हम कई लोगों की जान बचाने के लिए उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, अब तक 46 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

57194

You may also like