कोरोना कहर के बीच राहत की खबर… मरने वालों की संख्या में आई कमी

April 17, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन सैंकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, जितनी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है उतनी ही तेजी से मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वहीं अब देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। जो भारत के लिए राहत की बात है। अबतक 400 से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रोजाना जारी किए जाने वाले आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 260 लोग कोरोना वायरस की महामारी से ठीक हो गए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। ये अबतक का सबसे अधिक आंकड़ा है, इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने की संख्या 183 थी। अगर ठीक होने वाले मरीजों के आकंड़ें की बात की जाए तो बुधवार को 11.41%, गुरुवार को 12.02% और शुक्रवार को 13.06% फीसदी इजाफा हुआ है। बात दें की कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर: मारपीट मामले में एसपी ने की सिपाही और एसआई पर कार्रवाई

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी: लॉकडाउन का फायदा उठा रही हैं हिमानी… घर पर ही तैयार कर रही हैं मास्क

संवाद365/काजल

48668

You may also like