जम्मू-कश्मीर में सामान्य होने लगे हालात… कई जगहों पर 2G इंटरनेट सेवा बहाल

August 17, 2019 | samvaad365

जब से जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया गया तब से ही जम्मू कश्मीर के सुरक्षा के मद्देनजर फोन, इंटरनेट बंद था. हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर जम्मू कश्मीर में क्या चल रहा है. अब जम्मू कश्मीर में फोन सेवाओं को शुरू कर दिया गया है. शनिवार से यहां पर फोन सेवा और इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है. हालांकि ये सेवा अभी कुछ ही जगहों पर शुरू की गई है.

रिपोर्टस के मुताबिक जम्मू के अलावा साम्बा, कठुआ, उधमपुर में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई हैं. राजौरी क्षेत्र में भी प्रतिबंधों में ढील दी गई है. राजौरी में धारा 144 के तहत रात नौ से सुबह पांच तक ही सीमित रहेगा. इस संबंध में राजौरी के डीएम ने आदेश भी जारी किया है.

लगातार कश्मीर के लोग और दिल्ली या बाहरी राज्यों में रह रहे कश्मीरी छत्र ये भी मांग कर रहे थे कि उन्हें उनके घर बात करने के साधन दिए जाएं. जम्मू क्षेत्र के 10 में से फिलहाल 5 जिलों में 2जी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है. साथ ही स्कूल कॉलेज और दफ्तरों को भी सोमवार से शुरू करने के आदेश दिए गए हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह खबर भी पढ़ें-सबसे ऊंची चोटियों को फतह करने वाली जुड़वा बहने ताशी-नुंग्शी सीएम रावत से मिली

40389

You may also like