हापुड़: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

April 4, 2019 | samvaad365

हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गयी। जिसमें पुलिस ने सीओ सिटी राजेश सिंह के नेतृत्व में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को 4 देसी तमंचों और कई कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात पुलिस किठौर रोड पर रात में चेकिंग कर रही थी जैसे ही पुलिस ने एक ट्रक को हाथ दिया तो ट्रक में बैठे बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और एक जंगल की तरफ भागने लगे जब बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे तो पुलिस ने भी बदमाशों का पीछा करते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी  पुलिस ने चारों तरफ से बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी जिसमें बदमाश पुलिस के चंगुल में फंस गए और कुछ देर तक चली फायरिंग में बदमाशों ने पुलिस के आगे घुटने टेक दिए और पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पाँचों बदमाशों को सही सलामत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 4 अवैध तमंचे और कई कारतूस भी बदमाश किये है फ़िलहाल पुलिस सभी बदमाशों की जन्म कुंडली (आपराधिक इतिहास) खंगालने में लगी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: गांव में थमा विकास का पहिया, ग्रामीणों ने मतदान से किया इंकार

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: हरदा ने जलाई कांग्रेसी लंका- कोश्यारी

हापुड़/ब्यूरो रिपोर्ट

36566

You may also like