मथुरा: रक्षक बनी पीड़िता, चार लोगों ने किया एसिड अटैक

April 4, 2019 | samvaad365

उत्तर प्रदेश के मथुरा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां चार कार सवार लोगों ने महिला पुलिसकर्मी पर तेजाब फेंककर हमला कर दिया। जिसके बाद घायल पीड़िता को गंभीर हालत में आगरा के हायर सेंटर में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पीड़िता 40 प्रतिशत तक झुलस गई है। दरअसल ये घटना उस वक्त की है जब महिला पुलिस कर्मी ड्यूटी पर जा रही थी।

सदर थाना इलाके के दामोदरपुरा में रहने वाली महिला कॉन्स्टेबल श्री कृष्ण जन्मस्थान स्थित तैनात अपनी ड्यूटी पर जा रही थी तभी अचानक चार आज्ञात लोगों ने महिला पुलिस पर एसिड से हमला कर दिया। हमले के बाद महिला बुरी तरह से झुलस गई, और इस घटना को अंजाम देकर चारों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया गया। आशंका जताई जा रही है कि इनमें से एक व्यक्ति महिला का मित्र था। जिसके साथ महिला का शादी को लेकर विवाद चल रहा था, और शादी करने की जिद पर अड़ा हुआ था। लेकिन अभी ये बात साफ नहीं है कि उसका इस मामले से कोई लेनादेना है भी या नहीं, फिलहाल इस मामले में एसएसपी ने पुलिस की चार टीमें गठित कर दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

यह खबर भी पढ़ें-हापुड़: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: गांव में थमा विकास का पहिया, ग्रामीणों ने मतदान से किया इंकार

मथुरा/ब्यूरो रिपोर्ट

36569

You may also like