जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने किया प्रेस क्लब का औचक निरीक्षण, नए भवन के निर्माण कार्यों को लेकर दिए निर्देश

May 19, 2022 | samvaad365

देहरादून के जिला अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने प्रेस क्लब का औचक निरीक्षण किया बता दें कि प्रेस क्लब के नए भवन निर्माण कार्यों को लेकर जिलाधिकारी डॉ हां राजेश कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ समूचे प्रेस क्लब का भ्रमण करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रेस क्लब के नए भवन निर्माण का शिलान्यास करने के साथ ही तीन करोड़ रुपए के बजट की प्रस्तावना पर वर्ष 2018 के बजट सत्र में एक करोड़ रुपए का बजट पास भी कर दिया था बावजूद इसके प्रेस क्लब के नए भवन निर्माण का कार्य आज तक जस का तस पड़ा है। इस दौरान देहरादून के डीएम ने बताया कि उन्होंने प्रेस क्लब का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कुछ स्टैंडिंग इशु थे, क्योंकि मुख्यमंत्री द्वारा प्रेस क्लब की नई बिल्डिंग का शिलान्यास किया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया, उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब के नए भवन निर्माण को लेकर जितने भी आउटस्टैंडिंग इशु का समाधान निकाल लिया है। देहरादून जिला अधिकारी ने बताया कि प्रशासन और स्मार्ट सिटी की ओर से प्रेस क्लब का काम शुरू कराने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

वहीं देहरादून प्रेस क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री रहते हुए त्रिवेंद्र रावत ने प्रेस क्लब का 30 मई 2017 को शिलान्यास किया था, लेकिन यह जानकारी मिली कि शायद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कारण प्रेस क्लब का हिस्सा भी प्रभावित हो रहा है, इस वजह से बीते चार-पांच सालों से प्रेस क्लब के भवन निर्माण के कार्य में विलंब हो गया। लेकिन अब जिलाधिकारी से वार्ता के बाद समस्या का समाधान हो गया है और उम्मीद है कि दशहरे तक प्रेस क्लब के पहले फ्लोर को तैयार कर दिया जाएगा।

बता देें कि देहरादून प्रेस क्लब के नए भवन का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होने जा रहा है, प्रेस क्लब के नए भवन को लेकर कुछ अड़चनें आ रही थी लेकिन आज देहरादून के जिलाधिकारी डॉक्टर आर राजेश कुमार ने प्रेस क्लब का औचक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही प्रेस क्लब के नए भवन का काम शुरू हो जाएगा .

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा 2022: यमुनोत्री से 25 किलोमीटर पहले हाईवे का 15 मीटर हिस्सा धंसा, लगा है लंबा जाम, हजारों यात्री फंसे

76082

You may also like