उत्तराखंड में शराब ओवररेटिंग को लेकर आबकारी आयुक्त आए एक्शन में

May 22, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में शराब ओवररेटिंग के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसको लेकर आबकारी आयुक्त एक्शन मोड पर आ गए हैं मीडिया से रूबरू होते हुए आबकारी सचिव बोले अगर ओवररेटिंग की गई तो होगी सख्त कार्रवाई दूसरी और उन्होंने उपभोक्तओ को भी यह सलाह दी है कि अगर कोई शराब की दुकान में ओवर रेटिंग करता है तो उपभोक्ता को उसकी शिकायत करनी चाहिए उन्होंने यह अपील की कि जनमानस की भागीदारी के बिना ओवररेटिंग के मामलों को रोक पाना मुमकिन नहीं हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में लगातार जिले के आबकारी अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं अगर कोई शराब की दुकान ओवररेटिंग करते हुए पकड़ी जाती है तो उस पर सख्त कार्यवाही होगी आबकारी सचिव ने हर जिले के आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया है कि हर शराब की दुकान के बाहर रेट लिस्ट लगाई जाए वही उनसे सर्टिफिकेट जमा करने को भी कहा गया है, साथ ही उन्होंने हर उपभोक्ता से अपील की है कि अगर ऐसी कोई शिकायत होती है तो वह टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी वहां शिकायत कर सकते हैं .

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की पहली पुण्यतिथि पर गांधी जी की पुत्री ने की शिरकत

76197

You may also like