देहरादून में बनी तलवार बढ़ाएगी लंदन सेना की पीओपी की शान

April 25, 2019 | samvaad365

लंदन सेना की पासिंग आउट परेड में देहरादून की बनी तलवार चार चांद लगाएगी। देहरादून के नसीम अली को लंदन सेना की ओर से यह ऑर्डर मिला है। जिसे पूरा करने के लिए नसीम की लोहे की फैक्ट्री के कर्मचारी दिन-रात एक कर रहे हैं। दरअसल अगले महीने आयोजित होने वाली लंदन सेना की पासिंग आउट परेड में देहरादून की इस तलवार को इस्तेमाल किया जाएगा।

देहरादून स्थित घंटाघर के पास नसीम अली कई सालों से तलवारें और दूसरे हथियार बनाने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार उन्हें यह खास तरह का इंटरनेशनल ऑर्डर मिला है। नसीम अली के काम की सराहना भारतीय सेना तो करती ही है। साथ ही अपनी कारीगरी से उन्होंने लंदन सेना को भी अपना कायल बना दिया है। लिहाजा लंदन सरकार ने अपनी सेना की परेड में शामिल करने के लिए देहरादून के नसीम अली को तलवार बनाने का ऑर्डर दिया है।

लंदन सेना की पासिंग आउट परेड के लिए तैयार की जा रही यह तलवार बेहद हल्की तो है ही साथ ही दिखने में भी बेहद खास है। खास धातु से तैयार की जा रही इस तलवार में प्रथम विश्व युद्ध का स्लोगन लगा है। फिलहाल नसीम को 200 तलवारों का ऑर्डर मिला है। हालांकि उनका मानना है कि काम पसंद आने पर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ऐसे ही ऑर्डर्स मिलते रहेंगे। बता दें कि नसीम कई वर्षों से देश-विदेश में तलवारें औऱ खुखरी बेचने का काम कर रहे हैं।

यह खबर भी पढे़ं-तस्कर को गिरफ्तार कर, वन विभाग ने बरामद की शीशम की लकड़ी…

यह खबर भी पढे़ं-अफीम के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड ले जा रहा था अफीम…

संवाद365 / पुष्पा पुण्डीर

37118

You may also like