तस्कर को गिरफ्तार कर, वन विभाग ने बरामद की शीशम की लकड़ी…

April 25, 2019 | samvaad365

काशीपुर: प्रदेश में वन्य सम्पति की तस्करी कोई आज की बात नहीं है।  लकड़ी, हाथी के दाँत, तेंदुए की खाल ऐसी कई चीजें है जिसको बेचकर तस्कर मालामाल हो रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने के लिए कई अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन तस्कर को पैसे की प्यास खींच लाती है। मामला काशीपुर का है जहाँ पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा एक वन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। बता दें  कि तस्कर के पास से शीशम के 28 गिलटे बरामद किये गए हैं। अनुमान है कि तस्कर द्वारा शीशम के गिलटे आरा मशीनों में रख कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था।

मित्र पुलिस और वन विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर तस्कर को धरदबोचा गया। मुखबिर द्वारा बताया गया था कि बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से अवैध शीशम की लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद पुलिस विभाग और वनविभाग द्वारा योजना बनाकर घेराबंदी की गई जिसके चलते शीशम की गिलटे ले जा रही आरा मशीन को पकड़ लिया गया। जिसमे शीशम के 28 गिलटे बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी की पहचान साबिर हुसैन के नाम से हुई है। तस्कर साबिर हुसैन को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही तस्कर और लकड़ी से भरे वाहन को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें- चारधाम यात्रा में आ रही कई मुश्किलें, आरटीओ में स्टाफ की कमी

यह खबर भी पढ़ें- रोहित शेखर की पत्नी का कबूलनामा, खुद की पति की हत्या

देहरादून\ कुलदीप

37100

You may also like