अफीम के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार, यूपी से उत्तराखंड ले जा रहा था अफीम…

April 25, 2019 | samvaad365

रुद्रपुर: प्रदेश में लगातार तस्करी, अफीम, गांजा जैसे कानून विरोधी कार्य चल रहे हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाहे जितना भी अंकुश लगाया जा रहा हो लेकिन फिर भी आए दिन इन नशीले पदार्थों से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। मामला पुलभट्टा थाने का है, जहाँ एसटीएफ की टीम ने अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। अफीम तस्कर के पास 1.370 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की अगर बात करें तो पकड़ी गई अफीम की कीमत 15 लाख रूपये बताई जा रही है।

मुखबिर सूचना से कुमाऊं एसटीएफ के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में अफीम लाई जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अफीम के इस कारोबार को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पूरे क्षेत्र में चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया। इस दौरान बुधवार शाम 4 बजे पुलिस ने शक के आधार पर शाहदौर के पास एक युवक की तलाशी ली, जिसके पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद किया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम प्रताप सिंह, उत्तम नगर निवासी थाना बहेड़ बताया। इस मामले पर एसटीएफ के इंचार्ज एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी प्रताप सिंह अफीम की खेप बरेली से लेकर ऊधमसिंह नगर और चंपावत में सप्लाई करता था और आरोपी के खिलाफ पुलभट्टा थाना एडीपीएफ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया गया है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरांचल युवा फेस्ट 2019: बैंड की थाप से झूम उठा विवि परिसर

यह खबर भी पढ़ें-तस्कर को गिरफ्तार कर, वन विभाग ने बरामद की शीशम की लकड़ी…

कुलदीप\रुद्रपुर 

37112

You may also like