आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित, जानिए किसने किया उत्तराखंड में टॉप…

May 7, 2019 | samvaad365

देहरादून: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन द्वारा सोमवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था, जिसके अगले ही दिन आईसीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया| इस बार आईसीएसई बोर्ड में 10वीं कक्षा के 98.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स जबकि 12वीं में 96.52प्रतिशत छात्र पास हुए हैं|

बात करे अगर उत्तराखंड के छात्र-छात्रों की, तो छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड में भी उत्तराखंड का परचम लहराया है| देहरादून से एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रे ने 10वीं में 496 अंकों के साथ देश में तीसरी रैंक हासिल की है, जबकि देहरादून के कॉरमन रेसिडेंशियल एंड डे स्कूल के वरदान गुप्ता ने भी 12वीं में 398 अंकों के साथ देश में तीसरी रैंक हासिल की है|

बता दे कि इस बार काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा 10 वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू करवा दी गई थी, इससे पहले 4 फरवरी से 12वीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गई थी| इस बार आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में गिरावट आई है| पिछले वर्ष बोर्ड का रिजल्ट 98.51 प्रतिशत था जबकि इस वर्ष रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा है| आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थी अपना  परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर देख सकते है|

साल 2019 से ही सीआईएससीई कंपार्टमेंट एग्जाम भी आयोजन करेगा| इसके तहत फेल हो जाने वाले छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं| 12वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और अन्य दो विषय पास कर चुके हैं और चौथे में फेल हैं, वे परीक्षा दे सकेंगे| ऐसे ही 10वीं के वो छात्र जो इंग्लिश और तीन अन्य विषय में पास हैं लेकिन पांचवें विषय में फेल हो गए हैं, वे परीक्षा दे सकते हैं| कंपार्टमेंट परीक्षा हर साल जुलाई के तीसरे महीने में होगी और रिजल्ट अगस्त में आएगा|

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंड का राज्य वृक्ष ‘बुरांश’, पहाड़ों में बिखर रही फूलों की सुंदरता…

यह खबर भी पढ़ें- ‘उत्तराखंड टूरिज्म’ एप से अब घर बैठे ही कर सकेंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण

संवाद365/कुलदीप 

 

37426

You may also like