श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन…

May 8, 2019 | samvaad365

देहरादून: चारधाम यात्रा 7 मई से शुरू हो रही है, और चारधाम यात्रा के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचकर चारो धामो की यात्रा करते हैं। लेकिन इस साल भी श्रद्धालु केदारनाथ धाम में बन रहे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन नहीं कर पाएंगे। पहले चरण में करीब 20 करोड़ की लागत से बन रहा आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का कार्य 2019 में पूरा होना था, लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, और यही वजह है कि इस साल भी आदि गुरु शंकराचार्य के अनुयायियों को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ेगा।

16 जून 2013 में केदारनाथ धाम में आयी आपदा से केदारनाथ मंदिर को छोड़ पूरी केदार घाटी जमींदोज हो गई थी। और उसी आपदा में आदि गुरु शंकराचार्य की प्राचीन समाधि भी क्षतिग्रस्त होकर बह गई थी। जिसके बाद से आज भी गुरु शंकराचार्य के दुनिया भर में फैले अनुयायियों को समाधि स्थल के पुननिर्माण का इंतजार है। हालांकि आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का पुननिर्माण कार्य चल रहा है लेकिन इस साल भी यात्री आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

सन 2013 में आपदा आने के बाद केदार घाटी के पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया। और फिर केदार घाटी को पहले की तरह विकसित करने में सरकार जुट गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ को विकसित करने के प्रोजेक्ट के तहत साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन पांच योजनाओं का शिलान्यास किया था। उन्ही योजनाओं में पहले चरण के लिए करीब 20 करोड़ की लागत से आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का पुननिर्माण कार्य भी शामिल था। और आदि गुरु शंकराचार्य का पूननिर्माण कार्य साल 2017 से ही शुरू हो गया था। और इसका निर्माण इंटीग्रेटेड आइडिया एजेंसी लिमिटेड के मॉडल के अनुसार किया जा रहा है। हालांकि पिछले नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पुनर्निर्माण कार्य को देखने केदार घाटी पहुंचे थे, जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि की पुननिर्माण कार्य व अन्य चल रहे पुनर्निर्माण कामों का जायजा लिया था। और इस दौरान अधिकारियों को काम में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए थे, जिसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य की भव्य समाधि का निर्माण कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है।

हालांकि कहां जा रहा था कि साल 2019 में चार धाम यात्रा के दौरान आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि के दर्शन श्रद्धालु कर पाएंगे, लेकिन अभी तक पुनर्निर्माण कार्य ही चल रहा है ऐसे में यह पुननिर्माण कार्य कब तक पूरा हो पाएगा यह एक बड़ा सवाल है।

यह खबर भी पढ़ें-आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित, जानिए किसने किया उत्तराखंड में टॉप…

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड का राज्य वृक्ष ‘बुरांश’, पहाड़ों में बिखर रही फूलों की सुंदरता…

संवाद365/कुलदीप 

 

37434

You may also like