बड़ी खबरः जेटली नहीं होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा ..!

May 29, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत के बाद मोदी के मंत्रीमंडल के कयास तेज हैं. केंद्र में किसे मंत्री पद मिलेगा किसे नहीं इसपर सभी चर्चा कर रहे हैं. खैर ये तो सस्पेंस का मामला है लेकिन मौजूदा वित्त मंत्री अरूण जेटली ने खुद के मंत्रिमंडल में होने से सस्पेंस हटा दिया है. जी हां अरूण जेटली इस बार मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे. बकायदा इस संबंध में जेटली ने प्रधानमंत्री मोदी को एक चिट्ढी भी लिखी है. अरूण जेटली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए इस चिट्ढी को शेयर भी किया है.

आपको जानकारी दे दें कि अरूण जेटली ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें मंत्री बनाने पर विचार न किया जाए. पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे. इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी कि कल ही अपने पीएम पद की शपथ लेने वाले है. मोदी के अलावा कुछ और नेता शपथ ले सकते है.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें- प्रचंड मोदी लहर में भी जीतने वाले पटनायक की कथा भी ‘महानायकों’ वाली है

37924

You may also like