सीएम रावत ने दी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि

August 16, 2019 | samvaad365

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्य तिथि पर उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। दरअसल, शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि है। पिछले साल 16 अगस्त को अटल ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली थीं। उनका निधन 93 साल की उम्र में हुआ था। वह काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उनका व्यक्तित्व इतना विशाल था कि विपक्षी भी उनके मुरीद थे। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बेहद नम्र इंसान थे और वह अंहकार से कोसों दूर थे। पिछले साल उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाजपेयी के बारे में कहा था, ‘पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी में अहंकार बिल्कुल भी नहीं था और मैं उन्हीं से प्रेरित होकर विनम्रता को आत्मसात करने का प्रयास करता रहता हूं।’ राष्ट्रपति ने संसद में उनके साथ का अनुभव साझा करते हुए बताया था, ‘जब वो देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय मैं राज्यसभा सांसद था। संसद के गलियारों में हमेशा मेरा और उनका आमना-सामना हो जाता था। मैंने देखा कि ऐसे अवसरों पर वाजपेयी दूर से ही नमस्कार किया करते थे।’ बहरहाल संवाद365 भी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

यह खबर भी पढ़ें-73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम रावत की घोषणाएं….

यह खबर भी पढ़ें-J&K: श्रीनगर में ध्वजारोहण, NSA डोभाल रहे मौजूद

संवाद365/काजल

40356

You may also like