लोकसभा में करारी हार के बाद यहां जीत ही गई कांग्रेस …

June 1, 2019 | samvaad365

हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई. देश भर में कांग्रेस पार्टी को ऐसा झटका लगा है कि कांग्रेस इससे कैसे उभरेगी ये किसी को नहीं पता. लेकिन लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस के लिए अब राहत की खबर आई है. ये राहत की खबर कांग्रेस के लिए दक्षिण भारत से आई है. कर्नाटक में हाल ही में हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 20 जिलों की 1221 सीटों पर 29 मई को चुनाव हुए थे. कांग्रेस ने 509 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को 366 और जेडीएस को 160 सीटों पर जीत मिली है. वहीं 160 सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में राज्य की 28 सीटों में से कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी. जबकि बीजेपी को 25 जेडीएस को एक और एक सीट पर निर्दलीय जीता था.

बात ये भी है कि कांग्रेस और जेडीएस ने लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था. लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों में दोनों पार्टियों ने अलग.अलग किस्मत आजमाई थी. सात नगर परिषदों, 30 नगरपालिका परिषदों के 714 वार्डों और 19 नगर पंचायतों के 290 वार्डों पर चुनाव हुए थे.

राज्य में कुल 22 जिले की 63 नगर निकाय की 1,361 सीटें हैं.  इनमें से 20 जिलों की 56 नगर निकाय में 1,221 सीटों पर चुनाव हुए. परिसीमन और आरक्षण को लेकर दो जिलों में कानूनी मामलों के लंबित होने के कारण बेंगलुरु ग्रामीण की 46 सीटों और मलनाड क्षेत्र में शिवमोग्गा की 94 सीटों के लिए मतदान नहीं हुए थे.

क्या रहा परिणाम

कर्नाटक की 7 नगर परिषदों में 217 सीटों में से कांग्रेस 90 पर जीती तो बीजेपी 56 पर जेडीएस 30 और निर्दलीय के खाते में 41 सीटें गई.

30 नगर पालिका की 714 सीटों में   कांग्रेस 322, बीजेपी 184, जेडीएस 102, अन्य 106

अब इस जीत के बाद कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी बीजेपी कैसे हार गई यानी कि इशारा साफ है ईवीएम पर कांग्रेस अब सवाल उठा रही है.

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी कहा है कि कर्नाटक में बैलेट पेपर से चुनाव हुए और कांग्रेस की शानदार जीत हुई कैसे.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें- गर्मी का हाहाकार… तापमान 40 के पार

यह खबर भी पढ़ें-नंदा देवी ईस्ट को गए 8 पर्वतारोही लापता… तलाश जारी है

38021

You may also like