गर्मी का हाहाकार… तापमान 40 के पार

June 1, 2019 | samvaad365

प्रदेश में बढ़ती गर्मी से लोगों के लिए अभी राहत की खबर नही है. बल्कि आने वाले तीन से चार दिनों तक गर्मी और ज्यादा सताने वाली है. मैदानी इलाकों में पारा तीन से चार दिनों में 42 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं इस बार मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मानसून भी देरी से पहुंचेगा. बढ़ती गर्मी से प्रदेश में आग की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.
गर्मी के मौसम ने लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है. मौसम विभाग की माने तो तीन से चार दिनों तक तापमान का और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है. उत्तराखंड में पहले ही लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो चुकी है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 2 जून के बाद प्रदेश में मौसम बदलेगा और गर्मी से हल्की राहत मिलेगी. वहीं इस बार मानसून भी उत्तराखंड में देरी से पहुंचेगा. बताते चलें कि उत्तराखंड में सामान्यतः 22 जून तक मानसून पहुंचता है लेकिन इस बार कुछ देरी हो सकती है.


इस तप्ती गर्मी ने तो शहर वाशियों का घर से बहार निकलना भी दूभर किया हुआ है. इस हालत में लोग ठन्डे पानी और गन्ने के रस का सहारा लेकर अपने जरुरी काम क लिए घर से बहार निल रहे है. पढ़ने वाले बच्चों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है. लोग खुद को बचने केर लिए मुँह में कपडा बाँध कर धूप का सामना कर रहे हैं..

हरिद्वार में भी बुरे हाल

चालीस के पार जा रहे तापमान के चलते हरिद्वार में भी जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दोपहर होते ही हरिद्वार में जहां सडकों पर सन्नाटा छा जाता है वहीं इन दिनों सूर्य के प्रकोप से बचने के लिए लोग गंगा का भी सहारा ले रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग भरी दोपहर में गंगा में अठखेलियां करते देखे जा सकते हैं. लू के थपेडों के चलते यहां दोपहर में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. दूर दूर से आ रहे यात्री भी गर्मी से निपटने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. उधर डाक्टर भी इस गर्मी को जानलेवा मानते हुए लोगों से दोपहर में घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं. डाक्टरों के मुताबिक गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रोक होने का खतरा है. ऐसे में लोग अधिक से अधिक पानी का सेवन करें. सबसे ज्यादा बुरे हालात राष्ट्रीय राजमार्ग के हैं. कई किलोमीटर तक लगे लंबे जाम में फंसे लोगों को केवल भगवान का ही सहारा है.

हरिद्वार/नरेश तोमर
देहरादून/कुलदीप

यह खबर भी पढ़ें- उत्तराखंडः खुल गए हेमकुंड साहिब के कपाट

यह खबर भी पढ़ें- 4 हजार हॉर्स पावर का इंजन और 19 डब्बे… शाबास देवभूमि की अंजली

38018

You may also like