पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का वार, मोदी वापस जाओं के लगाए नारे

February 14, 2019 | samvaad365

एक और जहां पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर आ रहे है तो वही पीएम के दौरे को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया और रुद्रपुर पहुंचकर मोदी वापस जाओ के नारे लगाए। इस दौरान काँग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृरदेश , पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहित कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया और रुद्रपुर से 15 किलोमीटर दूर गदरपुर ले गई । वही कांग्रेस के इस विरोध पर्दशन पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा  । बीजेपी महानगर अध्यक्ष बिनय गोयल ने कहा कि आज कांग्रेस हताश और निराशा की स्थति में है इसलिए वो मीडिया में आने के लिए इस तरह के हतकंडे अपना रहे है  । साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश की जनता मोदी जी के साथ है औऱ वो सब जानती है ।

वही कांग्रेस के पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि जिस तरह से आज देश मे अराजकता और भय का माहौल है वो किसी से छुपा नही है । उन्होंने कहा कि आज देश मे बेरोजगारी , भ्रष्टाचार बढ़ा है, लोगों को नौकरियाँ नही मिल रही है। और इसी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड सरकार के प्रदेश समाज कल्याण मंत्री ने लिया शराब पीड़ितों का हाल

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड पावर कॉपोरेशन के विद्युत वितरण खण्ड पिथौरागढ़ को सरकारी महकमों से वसुलनी है 5 करोड़ की धनराशि

देहरादून/काजल

32467

You may also like