छुट्टी काटकर 2 दिन पहले ही लौटा था उत्तराखंड का लाल देश के लिए हुआ शहीद

February 15, 2019 | samvaad365

बीते दिन श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर स्थित अवंतिपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर हुए हमले में  38 जवान शहीद हो गए हैं और 40 से ज्यादा जवान घायल हुए हैं।

इस हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। शहीद होने वाले इन जवानों में एक जवान उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर का भी है। शहीद वीरेंद्र सिंह  खटीमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर भूरिया गांव के रहने वाले थे। वह सीआरपीएफ की 45 बटालियन में जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।

अभी कुछ दिन पहले ही वो अपनी बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर आये थे और इस दौरान वो पूरे 20 दिन गाँव में रहे और 2 दिन पहले ही वह जम्मू-कश्मीर में वापस अपनी बटालियन में शामिल हुए थे। वीरेन्द्र सिंह के परिवार में उनके पिता दीवान सिंह उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं जिनमें बेटी राही 5 साल की और बेटा रेहान ढाई साल का है। इस पूरे आतंकी हमले के बाद इस पर शहीद वीरेन्द्र सिंह के बहनोई रामकिशन ने बताया कि गुरुवार यानी 14 फरवरी की सुबह ही वीरेन्द्र सिंह की अपनी पत्नी रेनू से फ़ोन पर बात हुई थी। इस दौरान वीरेन्द्र सिंह ने कहा था कि वो अपनी बटालियन के साथ जम्मू से श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे हैं। फिलहाल

फिलहाल जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद देशभर के लोगों में जहां गुस्सा है तो वहीं विरोध-प्रदर्शनों को दौर जारी है। लोग एक और सर्जिकल स्ट्राइक मांग कर रहे हैं।

यह खबर भी पढ़े- उरी के बाद सेना पर सबसे बड़ा आतंकी हमला 13 जवान शहीद

यह खबर भी पढ़े- पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस का वार, मोदी वापस जाओं के लगाए नारे

संवाद 365/संध्या सेमवाल

32470

You may also like