देहरादून: सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले को दिखाई हरी झंडी, इन अधिकारियों का हुआ तबादला

August 2, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड पुलिस महकमे में बहुप्रतीक्षित आईपीएस (IPS) अधिकारियों को तबादले के लिए हरी झंडी दिखा दी है। शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा तबादलों की सूची जारी की गयी जिसमें 6 आईपीएस और तीन पीपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया। फेरबदल के साथ ही अरुण मोहन जोशी अब देहरादून के नए पुलिस कप्तान होंगे तो वहीं निवेदिता कुकरेती को अभिसूचना मुख्यालय पुलिस अधीक्षक के साथ साथ यूपीसीएल के सतर्कता विभाग का जिम्मा सौंपा दिया गया है। दरअसल, मौजूदा सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे हो चुके है जिसके बाद ज्यादातर जिलों में तैनात पुलिस कप्तानों के कार्यकाल को भी दो साल का समय पूरा हो गया है जिसे देखते हुए तबदले को हरी झंडी दिखाई गई है। इसी तरह हरिद्वार जिले के कप्तान का कार्य देख रहे जनमेजय खंडूरी अब एसएसपी कुम्भ के साथ साथ सेनानायक आईआरबी द्वितीय की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं विजीलेंस में तैनात सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस अब हरिद्वार की कप्तानी संभलेंगे। बागेश्वर के कप्तान लोकेश्वर सिंह अब हल्द्वानी के पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय व जिम्म प्रीति प्रियदर्शनी बागेश्वर की नई पुलिस कप्तान होंगी।

यह खबर भी पढ़ें-रिवर्स माइग्रेशन की मिसाल बने एक्टर हरीश काला… मुंबई से लौट आए अपने गांव

यह खबर भी पढ़ें-J&K: अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहा है आतंकी खतरा, रोकी गई अमरनाथ यात्रा

संवाद365/काजल

39959

You may also like