देहरादून मेयर का एक साल पूरा… गामा ने गिनाई एक साल की उपलब्धि

December 2, 2019 | samvaad365

देहरादून: देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा का एक साल पूरा हो गया है. उस समय मेयर सुनील उनियाल गामा ने जनता के साथ जो वादे किए थे उसमें से कुछ तो पूरे हो गए हैं और कुछ पर अभी काम करना बाकी है. बस्तियों में हाउस टैक्स लगाने के अपने प्रमुख वादे को पूरा करने में गामा सफल रहे हैं. हालांकि नगर निगम के नए वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठान शुरू करवाना, यहां सड़क, नाली और ड्रेनेज के काम करवाना, कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने और पार्षदों को मानदेय दिलवाने जैसे वादों पर अभी काम किया जाना है.

वही मीडिया से मुखातिब होते हुए मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि 12 माहीने के दौरान सहर में 12 काम एक साल के अन्तर्गय किये जायेंगे. जिसमे गांधी पार्क में बने ओपन जिम की तर्ज पर अब हर वार्ड में भी ओपन जिम, स्मार्ट वेंडिंग जोन, स्मार्ट टॉयलेट सहित कई दूसरे काम किये जायेंगे. इस दौरान उन्होंने एक साल के कार्यकाल पर बोलते हुए कहा कि इस एक साल के दौरान कई काम सफल हुए है फिर चाहे उसमे पलटन बाजार को अतिक्रमण मुक्त करना हो, प्लास्टिक मुक्त देहरादून के लिए चलाया गया अभियान हो या स्मार्ट वेंडिंग जोन सहित ओपन जिम का शुभारम्भ.

यह खबर भी पढ़ें-रोहित चौहान का नया जौनसारी गीत ‘नंदरे तू’… रिलीज

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह

संवाद365/काजल

44021

You may also like