नए वार्डों में नहीं हो पाए विकास कार्य… शासन में लंबित पड़ी है फाइलें

December 2, 2019 | samvaad365

देहरादून: नगर निगम परिसीमन के बाद नगर निगम में 60 वार्ड से 100 वार्ड हो गए हैं. पिछले दो सालों में नए बने 40 वार्डों में नगर निगम द्वारा कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. इन वार्डों के लिए 11 करोड़ और 9 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए मंजूर हुए थे. लेकिन नगर निगम की मानें तो विकास कार्य का प्रस्ताव शासन में लंबित चल रहा है और प्रस्ताव पास होने के बाद ही नगर निगम द्वारा नए वार्डों में विकास कार्य शुरू हो पाएगा. हालांकि नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाने के बाद नए वार्डों में विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा.  70 गांव नगर निगम में शामिल हुए 2 साल हो गए हैं. लेकिन नगर निगम द्वारा इन दो सालों में आज तक कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है. पिछले साल 11 करोड़ रुपए और इस साल 9 करोड़ रुपए मिले हैं और यह धनराशि 40 वार्डों के विकास कार्य में ही लगाई जाएगी. 40 नए वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा उठान और नए क्षेत्रों में करीब 60 हजार स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. इन सभी कामों पर यह धनराशि खर्च की जाएगी.

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून मेयर का एक साल पूरा… गामा ने गिनाई एक साल की उपलब्धि

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह

संवाद365/काजल

44024

You may also like