दिल्ली चुनाव दंगल: दिल्ली फतह के लिए केजरीवाल सरकार तैयार… जनता से किए ये 10 बड़े वादे…

January 19, 2020 | samvaad365

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘केजरीवाल की दस गारंटी’ कार्यक्रम के तहत दिल्ली की जनता से दस वादे किए हैं। जिसमें जगमगाती दिल्ली से लेकर 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने और कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने का वादा किया गया है।

  1. जगमगाती दिल्ली
अरविंद केजरीवाल की फ्री बिजली योजना के तहत 24 घंटे लगातार बिजली दी जाएगी। दिल्ली के निवासियों को 200 यूनिट फ्री मुफ्त बिजली दी जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली की गलियों में बिखरे तारों का सफाया किया जाएगा। अंडर ग्राउंड केबल के जरिए बिजली पहुंचाएगी जाएगी।
  1. हर घर नल का जल
अरविंद केजरीवाल ने वादा किया है कि सबको 24 घंटे शुद्ध पीने के पानी की सुविधा दी जाएगी. दिल्ली में साफ पानी का होना लोगों के लिए बड़ी समस्या है। ऐसे में केजरीवाल का वादा है कि हर परिवार को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
  1. देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था
आम आदमी पार्टी ने वादा किया है कि दिल्ली के हर बच्चे के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। दिल्ली के स्कूलों को और ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा
  1. सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज
दिल्ली चुनावों में अस्पताल का मुद्दा भी बड़ा है।  दिल्ली के हर परिवार को आधुनिक अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिक के जरिए इलाज की समुचित व्यवस्था देने का भी केजरीवाल सरकार ने वादा किया है।
  1. सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को सबसे सस्ती और बड़ी यातायात व्यवस्था देने का भी वादा किया है।
  1. प्रदूषण मुक्त दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण होना एक बड़ी समस्या है जिसके लिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने का वादा किया है।
  1. स्वच्छ एवं चमचमाती दिल्ली
दिल्ली को स्वच्छ और साफ रखने का भी वाना केजरीवाल सरकार ने अपने गारंटी कार्ड में किया है।
  1. महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली
देश भर में महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा बेहद अहम है इसलिए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की महिलाओं को सुरक्षित दिल्ली देने का भी वादा किया है।
  1. मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां
जितनी भी कच्ची कॉलोमियां हैं उन सभी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का केजवरीवाल सरकार ने वादा किया है।
  1. जहां झुग्गी, वहीं मकान
 दिल्ली में झुग्गी में रहने वाले लोगों के लिए भी अरविंद केजरीवाल सरकार ने वादा किया है कि जहां लोगों की झुग्गी होगी उन्हें वहीं मकान बनाकर दिया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-हंस फाउंडेशन की मदद के बाद, बोन मेरो से पीड़ित उत्तरकाशी के सक्षम को अब आपकी मदद की दरकरा… ऐसे करें सक्षम की मदद…

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: औली में स्कींग चैंपियनशिप की तैयारी तेज… सात राज्यों की टीमें करेंगी प्रतिभाग

संवाद365/काजल

45746

You may also like