आज होगा देशराज और चैंपियन मामले का फैसला, प्रदेश अध्यक्ष को सौंपी जाएगी रिपोर्ट… 

May 28, 2019 | samvaad365

देहरादून: खानपुर के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और झबरेड़ा के विधायक देशराज कर्णवाल के बीच लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बयानी जंग छिड़ गई थी। नौबत पुलिस थाना और कोर्ट कचहरी तक आ गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों विधायकों के बीच सलाह मशवरा करने के बाद भी विधायकों में विरोधी बयानबाजी नहीं थमी। जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष को जांच कमेटी का गठन करना पड़ा।

भाजपा की जांच समिति पार्टी के विधायक देशराज कर्णवाल और कुंवर प्रणव चैंपियन के खिलाफ जांच की रिपोर्ट मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंपेगी। दोनों विधायकों पर परस्पर विरोधी बयानबाजी से संगठन का अनुशासन तोड़ने का आरोप है। जांच के दौरान समिति ने दोनों विधायकों, हरिद्वार भाजपा के जिला व मंडल पदाधिकारियों और अन्य नेताओं से पूछताछ करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। समिति के संयोजक खजानदास ने बताया कि रिपोर्ट फाइनल है, जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा जाएगा। उनकी मानें तो जांच में समिति ने आरोपों, तथ्यों और बयानों के आधार पर अपनी स्पष्ट संस्तुतियां दी हैं। उन पर क्या कार्रवाई होती है, प्रदेश नेतृत्व को तय करना है।

मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट देहरादून आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें जांच समिति अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। रिपोर्ट तैयार की गई है। अब देखने वाली बाद यह होगी कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट इस जांच रिपोर्ट के अध्ययन के बाद पार्टी के विधायकों के खिलाफ क्या एक्सशन ले पाते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-दो दिवसीय कार्यशाला ‘आओ चरखा चलाए’ कार्यक्रम का हुआ समापन…

यह खबर भी पढ़ें- अनियमितताओं से जूझ रहा केदारधाम, प्रशासन देख रहा तमाशा…  

संवाद365/कुलदीप 

 

37889

You may also like