प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 365 गैस कनेक्शनों का वितरण

January 3, 2019 | samvaad365

चमोली जनपद के कर्णप्रयाग ब्लाक के गांवो मे अभी तक प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अर्न्तगत 365 गैस कनेक्शनों का वितरण हो चुका है जिसमें लाभार्थियों का कहना था कि यह योजना दूर दराज गांवों में गरीब लोगों को इससे काफी मदद मिली है जहां एक और लोगो का कहना है कि हमे इस योजना का काफी समय बाद लाभ मिला वही लाभार्थीयो का कहना यह कि इस योजना से हमें काफी मदद मिल रही है जहां गांव में गरीब जनता को लकडी के धुए से काफी परेशानी होती थी वही इस योजना से काफी मदद मिल रही है
गैस एजेसी के दवारा लाभार्थीयो को जानकारी दी जा रही है कि अधिक से अधिक लोगो को इस योजना को लाभ दिया जाय. वही दूसरी और कर्णप्रयाग गैस एजेसी दवारा  उत्तराखण्ड राज्य सरकार दवारा चलायी जा रही राज्य सरकार गैस योजना के तहत 24 लाभार्थीयो को ग्ैस कनेक्शन वितरित किये गये लाभार्थी भी इस योजना का लाभ उठा रहे है.

यह ख़बर भी पढ़े- पुलिस मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव की बैठक

यह ख़बर भी पढ़े- सीमान्त खटीमा में सरकारी गोदाम हुए पैक, प्राइवेट राइस मिलो में पड़ा सरकार का तीन लाख कुंतल चावल।

चमोली/पुष्कर नेगी

29224

You may also like