विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का जोरदार हंगामा

February 11, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने जमकर सदन में हंगामा किया। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने वेल में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पहले से ही सत्र के हंगामेदार रहने के आसार लगाए जा रहे थे। भाजपा को भी इस बात की भनक थी कि कांग्रेस सदन में हंगामा करेगी, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही धरना शुरू कर देगी, इसकी उम्मीद नहीं थी।

दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि आमतौर पर राज्यपाल का अभिभाषण 11 बजे के बाद होता है, लेकिन भाजपा ने कांग्रेस विधायकों के पहुंचने और 11 बजे से पहले ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू करा दिया। इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। सरकार से कोई रिस्पांस ना मिलते देख कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के भीतर ही सीढ़ियों में बैठकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हिरदेश ने सरकार पर संसदीय परंपराओ को तोड़ने का आरोप लगाया। वहीं संससीद कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार दिया।

यह खबर भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार 15 फरवरी को पेश करेगी बजट, ये है वजह…

यह खबर भी पढ़ें-समय से पहले शुरू हुआ विधानसभा सत्र सदन, विपक्ष ने किया हंगामा

देहरादून/काजल

32267

You may also like