समय से पहले शुरू हुआ विधानसभा सत्र सदन, विपक्ष ने किया हंगामा

February 11, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृद्येश ने आपत्ति जताई की सुबह ग्यारह बजे से पहले सदन कैसे शुरू कर दिया गया। राज्यपाल का अभिभाषण करीब 10.55 मिनट पर शुरू हुआ था।

उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान लेकर सरकार को जवाब देना होगा। राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था कि विपक्ष हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गया। इस बीच हंगामे के दौरान भी राज्यपाल ने अपना अभिभाषण जारी रखा। वहीं, विपक्ष के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन का बहिष्कार कर बाहर चले गए और विधानसभा की सीढ़ियों पर धरने में बैठ गए। राज्यपाल ने अपना अभिभाषण खत्म किया। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन को अपराह्न तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। 11 बजे से पहले सदन शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचद्र अग्रवाल ने कहा किसी प्रकार की कोई पंरपरा नहीं तोड़ी गई है। विधायकों को पहले ही अवगत करा दिया गया था कि सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक वह सदन में उपस्थित हो जायें। विपक्ष का आरोप लगाना निराधार है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल के अभिभाषण के समय से पहले शुरू होने के मामले पर कहा है  की एक परंपरा है महामहिम को गार्ड की सलामी के बाद तुरंत  सदन में लेजाया जाता है।  घड़ियों में समय अलग अलग हो सकता है, लेकिन इस पर आरोप लगाना सही नहीं है ।

यह खबर भी पढ़ें-बिहार में हुआ स्पेक्ट्रम पायनियर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन

यह खबर भी पढ़ें-चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, रोड शो के जरिए दिखाई ताकत

देहरादून/काजल

32261

You may also like