उत्तराखण्ड में कर्मचारी संगठनों का सामूहिक अवकाश खटीमा में रहा बेअसर

February 1, 2019 | samvaad365

उत्तराखण्ड में कर्मचारी संगठनों द्वारा आवास भत्ते व वेतनमान बढ़ोत्तरी सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा सामूहिक अवकाश कार्यक्रम खटीमा तहसील में हुआ बेअसर।

उत्तराखण्ड में कर्मचारी संगठनों ने आज आवास भत्ते व वेतनमान बढ़ोत्तरी सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश में जाने का जंहा निर्णय लिया था। वही खटीमा तहसील क्षेत्र की अगर बात करे तो कर्मचारियो का सामूहिक अवकाश में जाने के फैसले का असर यंहा बेअसर दिखा।तहसील सहित कई विभागों में कर्मचारी जंहा अपने कार्यालयों में काम करते दिखे तो वही शासन व जिलाधिकारी द्वारा जारी चेतावनी का असर कर्मचारियो के सामूहिक अवकाश में जाने के मामले को बेअसर करने पर दिखा । वही एसडीएम खटीमा से जब कर्मचारी संगठनों के सामूहिक अवकाश में जाने के बारे में पूछा गया तो एसडीएम ने कर्मचारियो के तहसील क्षेत्र में अवकाश पर ना जा की बात कर हड़ताल को बेअसर बताया।

यह खबर भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार ने दिए सिडकुल घोटाले पर एसआईटी जांच के आदेश

यह खबर भी पढ़ें-वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ भक्तों के लिए खोले गए देवी मां राजराजेश्वरी चण्डिका मन्दिर के कपाट

खटीमा/दीपक चंद्रा

31405

You may also like