स्कूटी सीज़ होने पर आग-बबूला हुए मंत्री जी, इस्तीफा देकर छोड़ दी पार्टी

January 30, 2019 | samvaad365

रविवार शाम भाजपा नेता नरेश सकारी के एक रिश्तेदार को कोतवाली गेट के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने रोका था। बताया जा रहा है कि स्कूटी नरेश सकारी की थी और यह रिश्तेदार स्कूटी को कोतवाली गेट पर ही छोड़कर चला गया। बाद में वह नरेश सकारी को बुला लाया। काफी देर तक सकारी और पुलिस अधिकारियों में नोंक झोंक होती रही। सोमवार सुबह सकारी ने दरोगा पर अभद्रता, अपशब्दों का प्रयोग और धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया। इसमें आरोपी दरोगा को न हटाए जाने पर पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी गई।

स्कूटी सीज होने के विवाद में भाजपा नेता नरेश सकारी और उनकी पत्नी चंपावत की ब्लॉक प्रमुख पुष्पा सकारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया है कि दरोगा ने उसके साथ अभद्रता की। उन्होंने पार्टी पर भी अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया है।

वीडियो के सामने आने पर भाजपा भी सक्रिय हुई और एसपी के निर्देश पर सीओ नरेश चंद देर शाम तक मामले की जांच की। शाम को आरोपी दरोगा को न हटाए जाने से खिन्न भाजपा नेता सकारी और उनकी पत्नी ब्लाक प्रमुख पुष्पा सकारी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने जिलाध्यक्ष को इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफे की प्रति पार्टी प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा अनुसूचित मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष को भी भेजी गई है।

यह खबर भी पढ़े- बागेश्वर लोकसभा चुनावों को लेकर बढ़ी सरगर्मी, बीजेपी ने कसी कमर

यह खबर भी पढ़े-  धनौल्टी में लोक विधाओं के जौनपुर महोत्सव के दूसरे दिन दिखा अनोखा संस्कृति का रंग

संवाद 365/संध्या सेमवाल

31291

You may also like