खटीमा के सरकारी अस्पताल में बिजली की फिजूलखर्ची का मामला आया सामने

February 8, 2019 | samvaad365

उधम सिंह नगर जनपद के सीमान्त क्षेत्र खटीमा के सरकारी अस्पताल में बिजली की फिजूल खर्ची का मामला आया सामने,अस्पताल के कार्यालय में हिटर जले छोड़ नदारत दिखे कर्मचारी, सीएमएस भी बिजली की फिजूल खर्ची पर कर्मचारियो को निर्देशित करने की जगह कर्मचारियो का साथ देते नजर आए।

एक ओर उधम सिंह नगर के डीएम जंहा बिजली की फिजूल ख़र्जी पर जंहा कई बार कर्मचारियो से लेकर अधिकारियों तक के पेच कस चुके है। लेकिन उसके बावजूद सरकारी कर्मचारी बिजली की फिजूल खर्ची रोकने का नाम नही ले रहे है। ताज़ा मामला खटीमा के नागरिक चिकित्सालय का है जंहा पर मीडिया के कैमरे में अस्पताल के कार्यालय में हीटर तो जलते दिखे लेकिन कोई भी कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नही दिखा लगभग दस मिनट बाद कर्मचारी मीडिया देख कार्यालय में आये तो लेकिन हीटर जला छोड़ जाने के सवाल पर कुछ देर पहले ही काम से दूसरे कमरे में जाने का बहाना बनाते नजर आए।

वही जब सरकारी अस्पताल में बिजली की फिजूल खर्ची के बारे में सीएमएस महोदय को बताया गया तो महोदय कर्मचारियो को निर्देशित करने की बात छोड़ कर्मचारियो का ही पक्ष लेते नजर आए। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले डीएम उधम सिंह नगर ने जिले में ओचक निरीक्षण में अधिकारियों के कमरों में बिना अधिकारियों के एसी चलते देख कई अधिकारियों के कमरों के एसी कनेक्शन कटवा दिए थे। लेकिन उसके बावजूद सरकारी कार्यालयों में हीटर का बेजा उपयोग डीएम की बिजली की फिजूल खर्ची रोकने की मुहिम का मजाक उड़ा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई में आयोजित की गई “आल इंडिया एंटी क्राईम” की सभा

यह खबर भी पढ़ें- पिथौरागढ़ में मौसम ने बदली करवट, रिमझिम बारिश ने बढ़ाई ठंड

उधम सिंह नगर/दीपक चंद्रा

32090

You may also like