हरिद्वार में गंगा के लिए आयोजित की गई ‘मैराथन रन फॉर गंगा’

January 29, 2019 | samvaad365

पवित्र पावन और जीवनदायिनी माँ गंगा जिसकी निर्मलता को बनाये रखने के लिए भले ही सरकार की ओर से लाखों रूपए नमामि गंगे और अनेकों योजनाओं के तहत पानी की तरह बहा दिए गए हो, लेकिन जन जागरूकता के अभाव में आज माँ गंगा अपनी दुर्दशा पर आँसू बहा रही है। गंगा की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में बीइंग भागीरथ और नमामि गंगे द्वारा संयुक्त रूप से मैराथन रन फॉर गंगा का भल्ला कॉलेज स्टेडियम से शिवालिक नगर तक आयोजन किया गया।

मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे पीएससी की 40वी वाहिनी के कमाण्डेन्ट रोशन लाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया उन्होनें बताया कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक नागरिक के लिए गंगा की स्वच्छता के प्रति सचेत रहने के लिए एक सन्देश है, इस को लेकर प्रत्येक नागरिक को भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी यह सिर्फ सरकारी दायित्व नहीं है। साथ ही उन्होंने इस अभियान से जुड़ने की जनता से अपील भी की। मैराथन को लेकर जहां छात्र-छात्राओं में तो अति उत्साह रहा। वहीँ बीइंग भागीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने बताया कि ढाई किलोमीटर की इस मैराथन का उद्देश्य लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, मैराथन के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दूसरे चरण का आगाज

यह खबर भी पढ़ें-सरकार से नाराज कर्मचारियों ने की बैठक, 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग

हरिद्वार/नरेश तोमर

31203

You may also like