सरकार से नाराज कर्मचारियों ने की बैठक, 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग

January 29, 2019 | samvaad365

प्रदेश सरकार ने भले ही कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर सख्ताई बरतने के आदेश दे दिये हों लेकिन कर्मचारियों पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। नाराज कर्मचारियों ने जल निगम संघ भवन देहरादून में बैठक कर आगे की रणनीति पर मंथन किया। उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक समन्वय समिति के मुख्य संयोजक ठाकुर प्रहलाद सिंह का कहना है कि हमारी 10 सूत्रीय मांगे सालों से लंबित पड़ी है।

हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाई नहीं हो रही है जिससे नाराज होकर तमाम कर्मचारी 31 जनवरी को सामूहिक अवकाश और फिर चार फरवरी को परेड मैदान से सचिवालय तक रैली निकालेंगे। बता दें कि इन मांगों में आवास भत्ता बढ़ाने, पुरानी पेंशन योजना को तत्काल बहाल करने, पदोन्नति में शिथिलता, उपनल और आउटसोर्स कर्मियों को काम के समान वेतन और नियमितीकरण का लाभ दिये जाने जैसी तमाम मांगे शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें-फिर बिगड़े बीजेपी नेता हरक सिंह रावत के सुर, की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की तारीफ

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में हुआ नेशनल एथलीट नितिन रावत का जोरदार स्वागत

देहरादून/काजल

31177

You may also like