नरेंद्रनगर : गुलदार ने बनाया 59 साल के व्यक्ति को निवाला, गांवा वालों ने किया 2 बूथ पर चुनाव का बहिष्कार

February 14, 2022 | samvaad365

नरेंद्रनगर विधानसभा की ग्राम पंचायत पसर में आज सुबह 6:30 बजे के लगभग 59वर्षीय राजेंद्र सिंह रावत उर्फ भगत को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया । घटना की सूचना पाते ही जिला अधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी नवनीत भुल्लर, डीएफओ व रेंज अधिकारी विवेक जोशी सहित टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं । इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है, पसर और तलाईं के बूथों पर एक भी वोट नहीं डाला गया ।

 

बताते चलें कि क्षेत्र में 17 वें दिन गुलदार द्वारा व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की यह दूसरी घटना है,
इससे पूर्व गुलदार इसी क्षेत्र के बेरनी गांव की 74 वर्षीय देवकी देवी को 28 जनवरी को अपना निवाला बना चुका था,जबकि इससे पूर्व 20 जनवरी को मटियाली ग्राम पंचायत के काटल गांव की 15 वर्षीय करिश्मा भंडारी व 11 फरवरी को ओडाडा ग्राम पंचायत के पलोगी गांव के 32 वर्षीय युवा सुंदर सिंह रावत को हमला कर बुरी तरह घायल कर चुका था, लोगों के शोर मचाने से गुलदार के चुँगुल से ये दोनों बाल-बाल बच गए,क्षेत्रवासियों का कहना है कि गुलदार निरंतर इसी क्षेत्र में दिख रहा है ।

 

5 भाइयों में 59 वर्षीय राजेंद्र सिंह रावत उर्फ भगत अविवाहित था और यह आस्थावान व्यक्ति नित्य-प्रति पूजा अर्चना किया करता था, बगल में रह रही 65 वर्षीय उनकी बड़ी बहन पूर्णा देवी के कथनानुसार आज सुबह स्नान के बाद भगत राजेंद्र रावत पास के ही मंदिर में जाने पूजा-अर्चना के उद्देश्य से मकान के समीप फूल लेने बागीचे में गया था ।  बहुत देर तक वापस न लौटने पर इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की,बागीचे से कुछ दूर गधेरे की तरफ जमीन पर खून के निशान दिखाई दिए,
ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 1 किलोमीटर दूर क्षत-विक्षत शव मिला, खोजबीन करने वाले लोगों की चहल कदमी की भनक लगते ही गुलदार शव को छोड़ भाग निकला । लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।

गुलदार की दहशत से 7 ग्राम पंचायतों का समूचा भगद्वार क्षेत्र के लोग सायं 5 बजे से सुबह 8 बजे तक घरों में दुबकने को मजबूर हैं । क्षेत्र के ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मारे जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि गुलदार जल्द न मारा गया तो क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन को बाध्य होंगे। रेंज अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि इस क्षेत्र में हाडीसेरा, काटल,पलोगी व बेरनी में गुलदार को पकड़ने के लिए चार पिंजरे पहले से ही लगाए हुए हैं, बताया कि आज ही घटनास्थल पसर में पिंजरा लगाया जा रहा है। गुलदार को मार गिराने के लिए जाने-माने शूटर जाय ह्विकिल,बलबीर सिंह व भीमा सिंह पहले से ही तैनात हैं,जब कि लक्ष्मण सिंह व अन्य को भी बुलाया जा रहा है। क्षेत्र में वन विभाग की टीम भी तैनात है। कहा जल्द ही आदमखोर गुलदार को मार गिराया जाएगा।

संवाद365,वाचस्पति रयाल

72378

You may also like