उत्तराखंड : भारी संख्या में उमड़े मतदाता, जानें जिलेवार कितना फीसदी हुआ मतदान

February 14, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में इस बार विधानसभा के लिए मतदान हुआ है। भारी संख्या में मतदाता उमड़े और 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। जगह जगह भीड़ देखी गई।आपको बता दें कि सुबह के वक्त उत्तराखंड में ठंड की वजह से ज्यादा लोग घरों से बाहन नहीं निकल रहे थे। धूप निकली तो अब मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। पूरे उत्तराखंड में 59.66 फीसदी वोटिंग हुई है।

उत्तराखंड के 13 जिलों का वोटिंग प्रतिशत 

देहरादून में अब तक 52.93 फीसदी मतदान

उत्तरकाशी में अब तक 65.55 फीसदी मतदान

टिहरी में अब तक 52.66 फीसदी मतदान

रुद्रप्रयाग में अब तक 60.36 फीसदी मतदान

नैनीताल में अब तक 62.07 फीसदी मतदान

उधम सिंह नगर में अब तक 53.30 फीसदी मतदान

अल्मोड़ा में अब तक 50.65 फीसदी मतदान

पिथौरागढ़ में अब तक 57.49 फीसदी मतदान

बागेश्वर में अब तक 57.83 फीसदी मतदान

हरिद्वार में अब तक 67.58 फीसदी मतदान

पौड़ी में अब तक 51.93 फीसदी मतदान

चमोली में अब तक 59.28 फीसदी मतदान

चंपावत में अब तक 56.97 फीसदी मतदान

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –नरेंद्रनगर : गुलदार ने बनाया 59 साल के व्यक्ति को निवाला, गांवा वालों ने किया 2 बूथ पर चुनाव का बहिष्कार

 

72381

You may also like