अब विकास से वंचित नहीं रहेगा रुड़की का पिछड़ा क्षेत्र

February 23, 2019 | samvaad365

केंद्रीय मंत्री नितिन गडग़री  की घोषणा से एक बार फिर रुड़की का पिछड़ा क्षेत्र  अब विकास से वंचित नहीं रहेगा। नितिन गड़गरी ने  धनोरी से इकबालपुर तक गंगनहर से सिंचाई नहर के  निर्माण के लिए भले ही करोड़ों की  घोषणा कर दी हो लेकिन अब  नेता  ही इसका श्रेय लेने में जुट गए हैं एक तरफ जहां ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौर इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बता रहे हैं वहीं आनन फानन में सीएम के सलाहकार डॉक्टर नरेंद्र सिंह  ने  रुड़की पहुंचकर प्रेस वार्ता कर इसे अपनी कामयाबी बताया।

उन्होंने दावा किया कि  उत्तराखंड सरकार और वो इसमे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। उन्होंने उत्तराखंड  सरकार की  इसे बड़ी कामयाबी बताया है।11 करोड़ की लागत से इकबालपुर नहर से पूरे हरिद्वार के समूचे घाड़ क्षेत्र को फायदा पहुंचेगा। गौरतलब है कि सीएम के सालहकार ठाकुर नरेंद्र सिंह हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव की मज़बूत दावेदारी  कर  तैयारी में जुटे हैं

ठाकुर नरेंद्र सिंह का कहना है वो लंबे समय से पार्टी के साथ जुड़े है  ऐसे में  विधायक के ड्रीम प्रोजेक्ट पर वो अपना दावा करने से भी पीछे नहीं हैं । भले ही सरकार ने अभी तक ज़हरीली शराब के मृतक परिवारों को  मुआवज़ा ना दिया हो लेकिन  सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट  पर राजनीति होने लगी है। जब सीएम के सलाहकार से  मुआवजे की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा  अभी कुछ टाइम के बाद सभी पीड़ित परिवारों तक मुआवज़ा राशि पहुंच जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-हंगामेदार रहा बजट सत्र का आखिरी दिन, विपक्ष ने उठाया सीएम स्टिंग का मुद्दा

यह खबर भी पढ़ें-घाटी में मची हलचल, हुर्रियत नेताओं की गिरफ्तारी पर भड़की पूर्व सीएम मुफ्ती

रुड़की/ब्यूरो रिपोर्ट

32791

You may also like