विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य का किया घेराव

February 6, 2019 | samvaad365

छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य का घेराव किया। एनएसयूआई का कहना है कि महाविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल रही हैं जिससे छात्र छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बायोमेट्रिक का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाया जाए तथा जो शिक्षक किस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

एनएसयूआई का कहना है कि बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं नए भवन में संचालित की जाए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में टॉयलेट की नियमित एवं सुचारू सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि स्वच्छता बनी रहे । एनएसयूआई के छात्रों ने मांग की लंबे समय से इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को बनवाने की मांग की जा रही है लेकिन इतने बरसों बाद भी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बन कर तैयार नहीं हुआ है जिसे छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्त है, वही छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था तक उपलब्ध नहीं है ईसी रोड स्थित हॉस्टल वर्षों से खाली पड़ा हुआ है तथा भवन का उपयोग ना होने की वजह से हॉस्टल जीर्ण शीर्ण अवस्था में हो जाएगा, इसलिए छात्र हित को ध्यान में रखते हुए हॉस्टल छात्र-छात्राओं को आवंटित किया जाए क्योंकि कई गरीब छात्र छात्राएं बहुत अधिक किराया की धनराशि खर्च कर रहे है जो कि उनके सामर्थ्य से बाहर है स्वच्छ पानी को लेकर भी एनएसयूआई के छात्र छात्राओं ने देवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य से गुहार लगाई उन्होंने कहा कि स्वच्छ पानी पीने से छात्र छात्राएं बीमार हो रहे हैं इसलिए कॉलेज में अभिलंब स्वच्छ पानी की व्यवस्था की जाए।

दूसरी ओर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना ने कहा कि उनके पास एनएसयूआई का डेलीगेट छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर आया है जल्द ही स्टूडेंट्स की समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़े- अपने गांव को एक बार फिर संवारने के लिए ये शख्स कर रहा 2 साल से मेहनत,कमा रहा लाखों

यह खबर भी पढ़े- निर्वाचन आयोग मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधा में किया गया ये नया बदलाव

देहरादून/संध्या सेमवाल

31961

You may also like