लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने गठित की सर्च कमेटी, जाने क्या है खास

February 6, 2019 | samvaad365

लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कसरत तेज कर दी है। प्रत्याशियों के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने 5 सदस्य सर्च कमेटी का गठन किया है जो चुनावो से पहले प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

 

केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेताओ को 20 फरवरी तक पैनल प्रत्याशी के नाम का  बना कर भेजने को कहा है जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने जिला कमेटियों को जल्द से जल्द कार्यकर्ताओ की रॉय लेकर प्रत्यशियों का पैनल बनाने को कहा है। उसके बाद सर्च कमेटी 3-3 नामो का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेताओ को भेजेगा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सर्च कमेटी का गठन किया जा चुका है और जल्द ही जिला स्तर से भी पैनल तैयार कर प्रदेश स्तर पर भेजा जाएगा। प्रीतम ने कहा को चुनाव काफी करीब आ चुके है इसलिए बहुत जल्द केंद्रीय नेताओ को पैनल बना पर भेज दिया जाएगा।

वही प्रदेश सर्च कमेटी में हरीश रावत का नाम न होने के सवाल पर प्रीतम भड़क गए। बता दे कि लोक सभा प्रत्याशियों के चयन के लिए 5 सदस्य कमेटी बनाई गई है जिसमे हरीश रावत की जगह नही दी गई है। ऐसे में कांग्रेस के अंदर ही इस बात की लेकर घमासान है   इस सवाल प्रीतम सिंह ने कहा इससे पहले वो खुद भी सर्च कमेटी ने नही थे और हरीश रावत राष्ट्रीय नेता है उन्हें दूसरे प्रदेश की जिम्मेदारी भी मिली है ऐसे में ये जरूरी नहीं को उन्हें यहां भी स्थान मिले। प्रीतम ने कहा कि मीडिया इस मामले को फिजूल तूल दे रही है।

यह खबर भी पढ़ें-अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी आएंगे उत्तराखंड, ये है वजह…

यह खबर भी पढ़ें-दून में हुआ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक समारोह, इन्हें किया गया सम्मानित

देहरादून/काजल

31963

You may also like