एनएसयूआई का सीएम आवास कूच… पुलिस के साथ हुई कार्यकर्ताओं की झड़प

August 31, 2019 | samvaad365

देहरादून: प्रदेश के कॉलेजों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमियों को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. छात्र अपनी तीन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से नाराज हैं. जिसको लेकर छात्र उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन  एनएसयूआई के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आज प्रदेश के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को जल्द पूरा करने के साथ अपनी दो और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कुछ किया जिन्हें पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए आवास से कुछ ही दूर पहले ही बैरीकेटिंग लगाकर रोक लिया. एनएसयूआई के छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस दौरान कई छात्र.छात्राओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई. एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सरकार शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए बार.बार समय दे रही है लेकिन अभी तक शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई है.

यह खबर भी पढ़ें-पूर्व सभासद की दबंगई… पैसों के लिए की व्यापारी की पिटाई

यह खबर भी पढ़ें-MAHARASHTRA: केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद हुआ धमाका, 12 लोगों की मौत

संवाद365/किशोर रावत

40961

You may also like