मथुरा: बाजार बंद कर लोगों ने किया पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन, ये है वजह

May 26, 2019 | samvaad365

मथुरा: मथुरा के थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लोगों ने बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। यह गुस्सा 1 सप्ताह पूर्व लस्सी व्यापारिक भारत के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर था। जिसकी उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों एवं स्थानीय व्यापारियों ने एंबुलेंस में शव रखकर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

साथ ही उन्होंने आरोपियों को पकड़ने की मांग भी की। दरअसल  मामला लस्सी के पैसों को लेकर बताया जा रहा है। युवा व्यापारी भारत ने एक समुदाय विशेष के लोगों से लस्सी के पैसे मांगे तो उसके साथ जमकर मारपीट कर दी गई। मारपीट के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे उपचार के लिए आगरा भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार को उसने दम तोड़ दिया तो थाना कोतवाली क्षेत्र के चौक बाजार में व्यापारियों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की। तनाव की स्थिति देख भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। वहीं अधिकारी गुस्साई भीड़ को समझाने बुझाने में लग गए।

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 में मिली जीत के पीछे सीएम रावत का भी अहम योगदान

यह खबर  भी पढ़ें-उत्तराखंड की सिद्धि फेमिना मिस इंडिया 2019 में जलवा बिखेरने को तैयार

संवाद365/मनोज चंद

37858

You may also like