लोकसभा चुनाव 2019 में मिली जीत के पीछे सीएम रावत का भी अहम योगदान

May 26, 2019 | samvaad365

देहरादून: लोकतंत्र का महापर्व यानि लोकसभा चुनाव, इस बार लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत मिली है। भाजपा की ये जीत देखा जाए तो एक ऐतिहासिक जीत है। वहीं उत्तराखंड राज्य में लोकसभा चुनाव की पांच सीटों पर चुनाव हुए जिनमें पांचों की पांच सीटें भाजपा के नाम रहीं। इस हिसाब से राज्य में एक बार फिर भाजपा का डंका बज गया।

जहां देशभर में भाजपा की इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को नमन किया जा रहा है तो वहीं राज्य की सभी सीटों को कब्जाने के लिए हर तरफ प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत की वाहवाही हो रही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि जब से राज्य में सीएम के तौर पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पदभार संभाला है तब से भाजपा यहां विजयी ही हो रही है। ऐसे में सीएम रावत का औहदा प्रदेश में बढ़ गया है। आपको बताते चलें कि नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट विजयी हुए तो हरिद्वार सीट से बीजेपी के डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, वहीं पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत, टिहरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और अल्मोड़ा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने अपनी जीत पक्की की। ऐसे में कहीं न कहीं पांचों सीट पर बीजेपी की इस जीत का श्रेय सीएम रावत को दिया जाना सही भी है, क्योंकि उन्होंने राज्य लोकसभा की हर सीट पर सूझबूझ के साथ प्रत्याशियों को उतारने का चयन किया। सीएम रावत ने अपने चयन के जरिए कुशल राजनीतिज्ञ होने का भी प्रमाण दिया है। बहरहाल, जनादेश से भाजपा को मिली ये जीत इतिहास में दर्ज हो गई है, और कांग्रेस का सूपड़ा राज्य से साफ पूरी तरह साफ हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड की सिद्धि फेमिना मिस इंडिया 2019 में जलवा बिखेरने को तैयार

यह खबर भी पढ़ें-मुंबई: रेडियो लिस्नर्स को तोहफा… अब ‘रेडियो अड्डा’ पर सुनाई देंगे ‘रिकॉर्ड लेबल फ़ंकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड’ के गाने

संवाद365/काजल

37852

You may also like