रुद्रप्रयाग: भारी मात्रा में पुलिस ने जब्त की अवैध शराब

March 30, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग जनपद में पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब की धरपकड़ की जा रही है जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने के साथ ही कई शराब माफियाओं पर कार्यवाही भी की गई हैं। इस वर्ष लोक सभा चुनावों को देखते हुए पुलिस पहले से ही मुस्तैद हो गई थी, इसी के चलते जनवरी माह से लेकर अब चुनावों को प्रभावित करने के लिए विभन्न क्षेत्रों से पुलिस द्वारा अवैध 1393 अंग्रेजी शराब की बोतले, 168 बीयर की कैन वह 10 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। इस दौरान अवैध शराब तस्करी के 32 केश दर्ज हो चुके हैं जिसमें 35 लोगों में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अवैध शराब की तस्करी के लिए प्रयोग में लाये गए 12 वाहनों को भी पुलिस द्वारा सीज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा जनपद की सीमाओं से लेकर आन्तरिक गावों को जाने वाले मार्गों और नेशनल हाईवे के बैरियलों पर पुलिस कर्मिर्याें की तैनाती की गई हैं जो हर अवैध गतिविधियों पर मुस्तैदी के साथ संघन चैकिंग अभियान में जुटी हुई हैं।

यह खबर भी पढ़ें-नहीं रहे सामाजिक आन्दोलनों के पुरोधा भूपाल सिंह राणा, एक युग का हुआ अवसान

यह खबर भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय का लापरवाही बनी जच्चा-बच्चा की मौत का कारण

रुद्रप्रयाग/कुलदीप राणा

36440

You may also like