पर्यटन नगरी धनोल्टी से नहीं मिल पा रही रायपुर भुत्सी सड़क

June 2, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल व जनपद टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी तहसील के अन्तर्गत रायपुर भुत्सी मोटर मार्ग की सड़क अबतक अधर में लटकी हुई है। इस सड़क को देहरादून रायपुर होते हुए धनोल्टी पहुंचना था लेकिन सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो जिलो देहरादून व टिहरी का मामला होने के कारण सड़क देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक के अन्तर्गत क्यारा गांव तक 2003 में स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग देहरादून के द्वारा पंहुची है। इससे आगे गोठ गांव से जो जनपद टिहरी व विकासखण्ड जौनपुर में है। यहां से  धनोल्टी लगभग 10 कि० मी० सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग थत्युड़ के द्वारा किया जाना था किन्तु 2003 से 16 साल बीत जाने के बाद भी किसी का ध्यान इस और नहीं गया|

बता दें देहरादून से धनोल्टी तक यदि इस सड़क का निर्माण होता है तो धनोल्टी, आसपास के गांव, उत्तरकाशी, थौलधार, चम्बा जाने के लिए 45 कि० मी० की दूरी कम हो जाएगी। साथ ही दिसम्बर जनवरी में बर्फ के समय जब सड़क बन्द रहती है उस समय पर पर्यटक सीधे इस मोटर मार्ग से धनोल्टी पहुंच सकते हैं जिससे इस सड़क पर पड़ने वाले सभी गांव भी पर्यटन से सीधे तौर से जुड़ जाएगें। वहीं धनोल्टी क्षेत्र से सदस्य क्षेत्र पंचायत तपेन्द्र बेलवाल, ग्राम प्रधान धनोल्टी सुमित्रा देवी, सोबन गुंसाई, कुलदीप नेगी, देवेन्द्र बेलवाल, मनोज उनियाल, यशपाल बेलवाल ने शीघ्र इस सडक को बनवाने की मांग सरकार से की है।

यह खबर भी पढ़ें-अनोखे अंदाज में खिलौने बेचने वाले अवधेश दुबे गिरफ्तार..!

यह खबर भी पढ़ें-चार धाम यात्राः लगातार बढ़ती जा रही है ध्यान गुफा की डिमांड

संवाद365/सुनील सजवाण

38030

You may also like